कोलकाता मे आज KKR और RCB के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला जा रहा था। 

KKR की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB को 223 रनो का लक्ष्य दिया था। 

223 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क को पहले ओवर मे ही छक्का लगा कर करी 

3 ओवर मे हर्षित राणा ने विराट कोहली को पहली ही बॉल बीमर डाली ,जो विराट कोहली के बेट पर लग कर हर्षित राणा की और ही चली गयी। अंपायर ने उसे नो बॉल करार दिया। 

DRS का इस्तेमाल करने पर थर्ड अंपायर ने पाया की बॉल विराट कोहली की कमर के नीचे की तरफ जा रही है। जोकि नो बॉल नहीं है। 

थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने पर विराट कोहली अंपायर के इस फैसले के खिलाफ आग बबूला हो गए। 

विराट कोहली ने अंपायर के पास जाकर इस फैसले पर अपनी नाराजगी दिखाई ,उनके अनुसार यह नो बॉल होनी चाइये थी।  

विराट कोहली ने 7 बॉल पर 18 रनो की पारी खेली। आगे देखे वीडियो 

संदेह जनक फैसले के बाद आउट होकर बहार जाते हुए विराट कोहली।