आपने इन्हे फिल्मो मे एक्टिंग करते हुए देखा होगा। यह है पारुल गुलाटी जोकि अभिनेत्री होने के साथ एक सफल एंटरप्रिन्योर है। 

पारुल गुलाटी रोहतक ,हरयाणा की रहने वाली है।  पारुल ने कई पंजाबी फिल्मो और म्यूजिक वीडियो मे करा है। 

पारुल गुलाटी को हाल ही मे आया वेब शो Silence 2 मे मुख्य भूमिका मे देखा गया था। 

फिल्मो मे काम करने के साथ साथ पारुल गुलाटी ने साल 2017 मे अपनी खुद की कंपनी शुरू करी। 

पारुल ने 2017 मे Nish Hair नाम की कंपनी की शुरआत करी। यह कंपनी ह्यूमन हेयर एक्सटैंशन प्रोडक्ट बनाती है। 

2023 मे पारुल गुलाटी ने शार्क टैंक इंडिया मे अपनी कंपनी का प्रमोशन करा जिसके चलते उनका ब्रांड देश भर मे प्रसिद्ध हो गया। 

पारुल गुलाटी की यह कंपनी महिलाओं को उनके मन मुताबिक हेयर एक्सटैंशन प्रोवाइड करवाती है। और बालो की समस्या को दूर करती है। 

Nish hair के प्रोडक्ट की सेल काफी अच्छी है। खबरों के मुताबिक इस कम्पनी की हर महीने की सेल 1 करोड़ या उससे ज्यादा होती है। 

वही पारुल गुलाटी हर महीने 80 lakh से लेकर 1 करोड़ महीना तक कमाती है। उनकी यह कमाई nish hair और उनकी एक्टिंग के जरिये होती है।