पाकिस्तानी अभिनेत्री नदिया खान ने बॉलीवुड के तीनो खान पर एक आरोप लगया है। 

नदिया ने कहा बॉलीवुड के तीनो खान पाकिस्तान के एक्टर्स से डरते है। 

नदिया ने पाकिस्तान चैनल को इंटरव्यू देता हुए कहा की बॉलीवुड की खान हमारे एक्ट्रेस से डरते है उन्हें दर लगता ह की वह कई उनकी जगह ना लेले। 

इंटरव्यू के दौरान नदिया ने कहा की बॉलीवुड के तीनो खान हमारे एक्टर से कम एक्टिंग जानते है जिस वजह से वह उनसे असुरक्षित महसूस करते है। 

पाकिस्तान द्वारा किये गए कई आतंकी हमलो के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान कलकारों को भारत मे बेन करा हुआ है। 

फवाद खान से लकर अली ज़फर तक ने बॉलीवुड मे काम करा है। 

नदिया खान पाकिस्तानी टीवी एंकर और एक अभिनेत्री है। 

Video Credit X

नदिया खान के अनुसार तीनो खान ने राजनीती करके पाक कलाकरो को भारत मे बेन करवया है।