इन्फ़ोसिस के चेयरमैन नारयणा मूर्ति का पोता 6 महीने की उम्र मे बना करोड़पति ने अपने 6 महीने के पोते के नाम कंपनी के 0.04 % शेयर नाम किये थे  

0.04 % यानी 15 लाख शेयर की कीमत 210 करोड़ रूपये है। 

शेयर ट्रांसफर करने के 2 महीने बाद कंपनी Q4 के रिजल्ट घोषित करे है। 

जनवरी मार्च तिमाही मे कंपनी को तगड़ा मुनाफा हुआ है। 

इनफ़ोसिस का इस तिमाही का नेट प्रॉफिट 11 हज़ार करोड़ रूपये है 

तगड़ा मुनाफा होने की वजह से कंपनी ने 28 रूपये का डिविडेंड देना का ऐलान किया है। 

जिस कारण पोते की पहली कमाई 4 करोड़ रूपये हुई।

यानि नारयणा मूर्ति का पोता 6 महीने की उम्र मे बना करोड़पति के पोते एकाग्र मूर्ति की सम्पति की कीमत 4.2 करोड़ रूपये हो गयी है