10 मई को अक्षय तृतीया के दिन बाबा केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए है।

यदि आप बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए जाने वाले है तोह उसके लिए आपको कुछ जरूरी बातो ध्यान अवश्य रखना है ,जिससे आपकी यात्रा मे किसी प्रकार की अर्चन ना आये।

बाबा केदारनाथ का मंदिर समुंदर तट से 3583 मीटर की उचाई पर मंदाकनी नदी के तट पर स्तिथ है।

यहाँ तक पहुंचने के लिए 2 मार्ग है पहला पैदल मार्ग और दूसरा हेलीकाप्टर द्वारा।

1. फिटनेस आपको अपनी फिटनेस पर ध्यान देना है क्योकि गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर की चढाई लगभग 20-21 KM है। कई रास्तो पर आपको खड़ी चढाई मिलेगी। इसलिए अभी से चलना शुरू कर दीजिये जिससे आपके शरीर को चलने की आदत हो जाये।

2. यदि आप हेलीकाप्टर द्वारा जाना चाहते है तोह हेलीकाप्टर की बुकिंग पहले से करवा क़र रखें। नहीं तोह आपको काफी परेशानी हो सकती है

3.गौरीकुंड से लेकर मंदिर तक का सफर कठिन और थका देने वाला है जिसके चलते अपने साथ हल्का फुल्का खाने का सामान लेकर चले और पानी पीते रहे।

4.अपने पास कॅश (नकद ) जरूर रखें। पहाड़ो मे नेटवर्क की समस्या होती है जिस वजह से UPI के ज़रिये पेमेंट नहीं हो पाती। इस बात का अवशय ध्यान रखें।

5. यदि आप बाबा केदारनाथ मंदिर के पास जाकर 1-2 दिन रुकना चाहते है तोह पहले से होटल की बुकिंग कर वाले ,नहीं तोह आपको ज्यादा पैसे देने पड़ सकते है।