10 मई को देश के चारो धामों के कपाट खोल दिए गए थे जिसके चलते कई श्रद्धालुओं ने केदारनाथ का रुख किया है।

कपाट खोले जाने के 3-4 दिन के अंदर  लाखो की तादात मे लोग केदारनाथ पहुंचे।खबरों के मुतबीक़ 2 लाख से ज्यादा लोग केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके है।  

इसी बीच केदारनाथ धाम से बड़ी खबर सामने आई है।  केदारनाथ मे इस समय लाखो की तादाद मे लोग पहुंचे हुए जिसके चलते मंदिर की व्यवस्ता चरमरा गयी है।

Source NDTV

लगभग 12000 फ़ीट की उचाई पर लाखो लगो एक साथ आजाना बहुत बड़ी समस्या पैदा क़र सकता है।  मंदिर परिसर के चारो और भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

Source Aaj tak

बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए भक्तो को 6-7 घंटो तक लाइन मे लगना पड़ रहा है।

Source Economics times

केदारनाथ धाम पहाडिओं पर स्थित जहा रहने और खाने के व्यवस्ता कुछ लोगो के लिए ही सिमित है ऐसे मे इतनी भीड़ का को सभांल पाना मुश्किल हो रहा है।

Source Hindustan Times

जो भक्त केदारनाथ पहुंच रहे है उसमे 99% लोग सिर्फ रील्स बनाने के उदेश्ये से आ रहे है। जिसे देख मंदिर प्रशासन ने मंदिर के 200 मीटर के अंदर मोबाइल फ़ोन्स को वर्जित क़र दिया है

Source Hindustan Times

केदारनाथ धाम से कई वीडियो सामने आ रहे है जहा लोग रील्स और वीडियो बनाने के लिए मंदिर के बहार ढोल नगाड़े बजा रहे है।

Source Shutter Stock 

केदारनाथ धाम हिन्दू आस्ता का सबसे बड़ा प्रतिक है। यहाँ शिव जी भक्त उनके दर्शन क़र शांति प्राप्त करने के लिए आते है। लेकिन सोशल मीडिया की वजह से केदारनाथ धाम रील्स और वीडियो का अड्डा बन गया है।

यदि आप केदारनाथ जाने की सोच रहे है तोह अभी अपनी यात्रा को कुछ समय के लिए टाल दीजिए।