आज सुबह हरियाणा के महेंद्रगढ़ मे बच्चो से भरी एक  स्कुल बस हादसे का शिकार हो गयी। 

हादसे मे 6 बच्चो की जान चली गयी और तकरीबन 12 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है 

घायल बच्चो को निहाल अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है जहा उनका इलाज चल रहा है। 

कनीना-दादरी रोड पर हुआ यह दर्दनाक हादसा 

कनीना-दादरी रोड पर हुआ यह दर्दनाक हादसा 

Image credit hindustan times

मोके पर मौजूद लोगो ने बतया की बस ड्राइवर नशे की हालत मे था। 

Image credit Telegraph India

पुलिस जांच के दौरान पता चला है की बस का फिटनेस सर्टिफिकेट साल 2018 को ही समाप्त हो गया था। 

Image credit Patrika news

ईद की सरकारी छुट्टी के चलते हुए भी आज स्कूल खोला गया था बस मे तकरीबन 35-40 बच्चे सवार थे। 

हादसे की वजह अभी तक पता नहीं लग पाई है पुलिस जांच मे जुटी हुई है