MI का कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ उनके सौतेले भाई ने 4 .3 करोड़ रुपए की ठगी करी है 

पांड्या ब्रदर्स के साथ उनके सौतले भाई वैभव 4.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करी है। 

मुंबई पुलिस ने वैभव पंड्या को हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के साथ धोकाधड़ी करने के आरोप मे बुधवार को गिरफ्तार क़र लिआ है 

पुलिस के अनुसार वैभव पांड्या ने पांड्या ब्रदर्स के साथ करी गयी साझेदारी का उलंघन करा है। 

वैभव पंड्या ने हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के साथ बिसनेस पार्टनशिप मे पैसो की हेरा फेरी करने का आरोप लगा है। 

तीन साल पहले पंड्या ब्रदर्स ने पॉलीमर बिसनेस शुरू करा जिसमे हार्दिक और क्रुणाल ने 40-40% की और वैभव की 20% की साजेदारी थी। 

मुनाफा भी इसी साझेदारी के आधार पर होना था लेकिन वैभव ने अपने भाइयो को बिना बताये इसी बिसनेस मे दूसरी फर्म खोल दी जोकि साझेदारी समझौते का उल्‍लंघन था 

मुनाफा भी इसी साझेदारी के आधार पर होना था लेकिन वैभव ने अपने भाइयो को बिना बताये इसी बिसनेस मे दूसरी फर्म खोल दी जोकि साझेदारी समझौते का उल्‍लंघन था 

परिणाम स्वरुप पंड्या ब्रदर्स की फर्म को 3 करोड़ का नुकसान हुआ पर इसी बीच वैभव ने अपना प्रॉफिट शेयर 20 से बढ़कर 33.3 % कर लिया।