अक्षय तृतीया हिन्दू धर्म में एक पवित्र त्यौहार है जिसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है , इस दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है
अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है इसलिए घर को साफ़ सुथरा रखना चाहिए ,घर में गन्दगी न फैलाएं
इस दिन घर का टूटा फूटा सामान ठीक नहीं करवाना चाहिए, इससे घर में नेगेटिविटी आती है
इस दिन किसी से उधार न लें और न ही किसी को उधार दें , इससे धनहानि हो सकती है
इस दिन प्लास्टिक, लोहा, और एल्युमीनियम से बनी वस्तु नहीं खरीदनी चाहिए , इससे नेगेटिविटी आती है
इस दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए ,इससे माँ लक्ष्मी नाराज़ होती है
अक्षय तृतीया के दिन घर में अंधेरा न रखें , इससे धन हानि और मान हानि होती है
इस दी माँस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए, इससे धन की हानि होती है
डिस्क्लेमर : यहाँ दी गयी सभी जानकारियां धार्मिक और सामाजिक आस्थाओ पर आधारित है, s4uservices.com इसकी पुष्टि नहीं करता है