लोक सभा
चुनाव के चलते दिल्ली सरकार ने ड्राई डे की लिस्ट जारी करी है।
अप्रैल से लेकर जून तक इन धार्मिक त्योहारों पर बंद रहेंगी शराब की दुकाने
11-04-2024 ईद उल फितर, मंगलवार
17-04-2024 राम नवमी, बुधवार
21-04-2024 महावीर जयंती, इतवार (Sunday)
23-05-2024 बुद्धा पूर्णिमा, वीरवार (Thursday)
17-06-2024 ईद-उल-जुहा (बकरीद ) सोमवार
सरकारी आदेश अनुसार दिल्ली मे वोटिंग खत्म होने से 48 घंटे पहले तक शराब के ठेके बंद रहेंगे
यह 23 मई को शाम 6 बजे से 25 मई को शाम 6 बजे तक रहेगा। इसके अतिरिक्त, लोकसभा चुनाव की गिनती के दिन 4 जून, 2024 को ड्राई डे लागू किया जाएगा।