समोसा व्यंजन के तोर पर  देश सहित पूरी दुनिया मे प्रसिद्ध है i

समोसे को हमारे देश मे बड़े चाव से खाया जाता है पर क्या हो जब सोमसे मे आलू की जगह निकले कंडोम और पान मसाला का  मिश्रण

पुणे के पिंपरी चिंचवड़ मे एक ऑटोमोबाइल कंपनी की कैंटीन मे दिए गए समोसे मे कंडोम ,गुटखा और पत्थर का मिश्रण मिला है

यह मामला पुलिस के पास पहुंच चूका है जहा जांच करने पर पता चला की..

पुलिस के अनुसार कैटलिस्ट सर्विस सोलूशन्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की कैंटीन का ठेका मनोहर इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी को दिया था। 

कंपनी द्वारा पूछ ताछ किये जाने पर 2 लोगो का नाम निकल क़र सामने आया है। 

पूछताछ मे पता चला की फ़िरोज़ शेख और विक्की शेख ने इस घटना को अंजाम दिया था। 

पुलिस ने बतया की सारा मामला आपसी रंजिश का है मनोहर इंटरप्राइजेज का नाम खराब करने के लिए यह सब करा गया था 

फ़िरोज़ शेख और विक्की शेख एसआरए नामक कंपनी के कर्मचारी है उन्हें इसके पार्टनर द्वारा मनोहर इंटरप्राइजेज के समोसे मे मिलावट करने के लिए भेजा गया था। 

पुलिस इन दोनों शख्स पर धारा 328 और 120 बी (आपराधिक साजिश ) के तहत मामला दर्ज क़र लिया है।