भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया।
शनिवार को अमृता पांडेय के घर से उनकी लाश पंखे से लटके हुए मिली।
अमिरता पांडेय के निवास आदमपुर के इलाके के दिव्ये धाम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104 मे उनकी लाश मिली।
मरने से पहले अभिनेत्री ने स्टेटस मे लिखा की क्यों 2 नांव पर सवार थी उसकी ज़िंदगी हमने नांव डूबा के उसका सफर आसान क़र दिया।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है जिसमे पुलिस का मानना है की इस हाई प्रोफाइल केस मे कई बड़े लोगो का हाथ हो सकता है।
अमृता पांडेय ने साल 2022 छत्तीसगढ़ के चंदरमणि झांगड़े से शादी करि थी।
अभिनेत्री के घर वालो ने बतया की वह काफी समय से डेप्रेशन मे थी। जिसकी वह दवाइयां भी ले रही थी।
अमृता पांडेय ने अपनी अदाकारी से भोजपुरी सिनेमा मे अपना नाम बनाया था।
अमृता पांडेय ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म दीवानापन से शुरआत की थी।