सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोरा से जुडी एक बहुत बड़ी खबर सामने आयी है। 

खबरों के अनुसार सोशल स्टार अंजलि अरोरा अब अभिनेत्री बनने वाली है।  वह जल्द ही श्री रामायण कथा मे माता सीता का किरदार निभाती हुई नजर आयंगी 

इटाइम्स  को दिए इंटरव्यू मे अंजलि ले बतया की उन्हें बॉलीवुड से यह रोल ऑफर हुआ जिसे लेकर मे बेहद खुश हूँ। 

"श्री रामयण कथा" फिल्म का निर्देशन अभिषेक सिंह करंगे।  

अंजलि ने बतया की फिल्म निर्माताओं ने मेरे अंदर जरूर कुछ देखा होगा जिससे उन्हें लगा की मे इस किरदार को निभा सकती हु। यह ऐसा किरदार जिसे कोई ना नहीं क़र सकता। 

मे इस किरदार को अपनी पूरी शिद्दत से निभायूँगी। में बेहद खुश हूँ। 

अंजलि ने बतया की इस किरदार के लिए खुद को तैयार कर रही हु। मे किताबे , वीडियोस और एक्टिंग वर्कशॉप भी क़र रही हूँ। जिससे मे इस किरदार को अच्छे से निभा सकू। 

अंजलि ने ट्रोलर्स के लिए कहा की मे किसी की सोच को नहीं बदल सकती ,मे सिर्फ अपने काम क़र ध्यान दूंगी।