अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 10 अप्रैल को बड़े परदे पर रिलीज़ हो गयी है
इस फिल्म मे आपको अक्षय कुमार,टाइगर श्रॉफ,मानुषी चिलर और अलाया एफ देखने को मिलेंगे
फिल्म की कहानी की बात करे तोह फिल्म की मे कुछ नया नहीं है। देश पर दुश्मनो का खतरा है और इंडियन आर्मी के २ अफसर देश को उस खतरे से बचाते है।
टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग के बात करे तोह वह अपने एक्सप्रेशन को ज्यादा देर तक होल्ड करते हुए नजर नहीं आते उनके सरे एक्सप्रेशन एक जैसे नजर आये है
वही अक्षय कुमार देश भक्ति की इतने रोल कर चुके है जनता ने उन्हें इस किरदार मे काफी बार देख लिया है। इस फिल्म मे भी अक्षय कुमार वही करते हुए नजर आ रहे है
यदि आप एक्शन फिल्म देखने के शोकिन है तोह यह फिल्म आपके लिए ही है।
फिल्म मे पृथ्वीराज सुकुमारन ने दमदार एक्टिंग करी है।
फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ने करा है
अगर आप अक्षय कुमार के फैन है तोह आप यह फिल्म देख सकते है।